भारत में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन कोरोना के गंभीर खतरे और मौत से बचाने में बेहद कारगर साबित हो सकती है। हालांकि वैक्सीनेशन को लेकर हाल ही में हुए एक अध्ययन में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के वैज्ञानिकों ने अपने हालिया शोध में बताया है कि ऑक्सफ़ोर्ड/एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन ले चुके ज्यादातर लोगों में संक्रमण से सुरक्षा देने वाली एंटीबॉडीज ही नहीं पाई गई हैं। आईसीएमआर के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन की एक और दोनों डोज ले चुके लोगों के ब्लड सीरम सैंपल की जांच की, लेकिन इसके परिणाम संतोषजनक नहीं पाए गए हैं। इस अध्ययन का पीर-रिव्यू होना अभी बाकी है।
#Covishield #CoronaVaccine #Coronavirus